Bihar : फर्जी IAS बन बाबा गरीबनाथ मंदिर में घुसा शख्स, पुजारी और लोगों के सामने जमाया धौंस, फिर ऐसे खुली पोल.....जिसकी नहीं थी उम्मीद
MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर में IAS का रौब जमा कर मंदिर में घुसे शख्स ने कहा कि सुनो मैं IAS अधिकारी हूं....मुझे अंदर जाने दो। उसकी हरकत को देख मंदिर के अंदर में मौजूद पुजारी को संदेह हुआ और फिर पुलिस आने के बाद पूरा खुल गया। बाबा गरीबनाथ मंदिर में यूपी का एक युवक वीआइपी दर्शन करने पहुंच गया था और इस दौरान में वह खुद को IAS अधिकारी बताने लगा।
खुद को IAS बताने वाले की झूठ पकड़ी गई और आखिरी में उसका झूठ पकड़ा गया, जब पुलिस ने बातचीत के लिए उसको थाने लाया तो थानेदार ने उस दौरान युवक की झूठ पकड़ ली। वह अपनी गलती के लिए माफी मांगने लगा और फिर उसने पूरी बात बताई और उसने पुलिस को बताया कि उसको लगा कि मंदिर में काफी भीड़ रही होगी। अब ऐसे में महादेव का दर्शन होना मुश्किल है लेकिन तभी उसके दिमाग ये आइडिया आया कि आसानी से दर्शन हो जाए इसलिए उसने खुद की पहचान IAS अधिकारी बताया।
वहीं, इस पूरे मामले पर ASP टाउन भानु प्रताप सिंह ने बताया कि बाबा गरीब नाथ मंदिर से एक युवक को पकड़ा गया है। उससे पूछताछ की गयी है और उसने बताया कि वह वीआइपी दर्शन करने के लिए खुद को IAS अधिकारी बता रहा था और इसके पास कोई ID और डॉक्यूमेंट नहीं मिला है। इसने अपनी गलती मान ली है, जिसके बाद युवक से पूछताछ के बाद उसे पीआर बांड पर छोड़ दिया गया है। मामले में नगर थाना को आगे की कार्रवाई का आदेश दिया गया है।