मगध यूनिवर्सिटी कॉपी घोटाला : स्पेशल विजिलेंस यूनिट के सामने पेश हुए कुलपति

Edited By:  |
magadh university kopi ghotala magadh university kopi ghotala

PATNA : मगध यूनिवर्सिटी कॉपी घोटाला मामले में स्पेशल विजिलेंस यूनिट के समक्ष आज कुलपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद पेश हुए है। निगरानी की ओर से अनुसंधान में पूछताछ के लिए कई बार समन जारी किया।

मगध यूनिवर्सिटी के कुलपति पर उत्तर पुस्तिका OMR sheet खरीद मामले में 30 करोड़ रूपये के गबन का आरोप है। जिसे लेकर स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने कुलपति राजेंद्र प्रसाद के कार्यालय और गोरखपुर स्थित आवास पर छापेमारी की थी।

आपको बता दें कि कॉपी घोटाला मामले में विजिलेंस की ओर से प्राथमिकी दर्ज होने के बाद कुलपति और उनके सहायक सुबोध कुमार और यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार जितेंद्र कुमार के ठिकानों पर बीते 17 नवंबर के दिन ही छापेमारी की गई थी। इस छापेमारी में विजिलेंस की टीम ने भारी मात्रा में रकम के साथ कई कागजात बरामद किया था।

स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने पहले भी कई बार कुलपति को नोटिस जारी किया था, लेकिन मेडिकल लीव पर होने की वजह से वीसी राजेंद्र प्रसाद प्रस्तुत नहीं हुए ।


Copy