हाथी मदमस्त घर- दुकान ध्वस्त : खेतों में लगी फसलों को रौंद डाला, चट कर गए अनाज

Edited By:  |
hathi madmast ghar dukan dhwasht hathi madmast ghar dukan dhwasht

गिरिडीह : खबर आ रही है गिरिडीह से जहां कई इलाकों में एक बार फिर मदमस्त हाथियों ने कहर बरपाया है। हाथियों के झुंड ने कई एकड़ में लगी फसल और गरीबों का आशियाना बर्बाद कर दिया है।

पूरा मामला गिरिडीह के सरिया अनुमंडल क्षेत्र के पूर्णीडीह पंचायत की है। जहां इलाके के कई किसानों के खेतों में लगे गेहूं, धान ,बैगन, केला इत्यादि फसलों को हाथियों के झुंड ने बर्बाद कर दिया। इतना ही नहीं हाथियों के झुंड ने कई किसानों के घर और दुकानों को तोड़कर आलू, दाल, चावल और अन्य सामग्रियों को चट कर चलते बनें हैं।

आपको बता दें कि घटना रात 1:30 बजे से सुबह 4.30 बजे तक की बतायी जा रही है। ग्रामीणों ने भारी मशक्कत के बाद हाथियों के झुंड को इलाके से भगाया है।

इलाके में इस तरह की घटना पहले भी कई बार हो चुकी है। कई बार जानमाल की क्षति भी हुई है लेकिन वन विभाग की ओर से ग्रामीणों को अब तक किसी भी तरह का सहयोग नहीं मिल पाया है।

नफीश अजहर की रिपोर्ट


Copy