मधुपुर स्टेशन पर 82 तोता बरामद : RPF ने अज्ञात पक्षी तस्कर के खिलाफ किया FIR दर्ज, जब्त तोता वन विभाग को सौंपा
देवघर : खबर है देवघर की जहां आरपीएफ ने आज मधुपुर स्टेशन पर 13288 डाउन राजेंद्र नगर टर्मिनल दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन से लावारिस हालात में दो पिंजड़े से 82 तोता जब्त किया गया है. आरपीएफ ने अज्ञात पक्षी तस्कर के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया है. जब्त तोता को वन विभाग को सौंप दिया है.
बता दें कि इन दिनों बिहार से पश्चिम बंगाल ट्रेन से पक्षी तस्करी गिरोह सक्रिय हो गया है. आज मधुपुर रेलवे स्टेशन पर 13288 डाउन राजेंद्र नगर टर्मिनल दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन से लावारिस हालात में 2 पिंजड़े से 82 तोता बरामद कर लिया गया है. अज्ञात पक्षी तस्कर के विरूद्ध आरपीएफ ने प्राथमिकी दर्ज कर जब्त तोता को वन विभाग को सुपुर्द कर दिया गया है.
इस मौके पर वन उप परिसर पदाधिकारी तबस्सुम परवीन और चन्द्र मलेश्वरशोर दास ने बताया कि डिघरिया बायो डायवर्सिटी पार्क के जंगल देवघर में तोता को आजाद किया जाएगा. बता दें कि वर्ष 2022 के सितंबर माह में भी आरपीएफ ने तीन प्लास्टिक बोरे में बन्द ट्रेन के जनरल बोगी से 54 तोता बरामद किया था.