बवाल : लालू के ठिकानों पर छापेमारी के बाद बिहार की राजनीति गरम ..RJD और BJP का वार-पलटवार,JDU बीच के रास्ते पर..

Edited By:  |
Reported By:
LALU KE THIKANO PER RAID SE BIHAR ME RAJNITIK BABAL. LALU KE THIKANO PER RAID SE BIHAR ME RAJNITIK BABAL.

PATNA:-रेलवे भर्ती मामले में पूर्व सीएम राबड़ी देवी और सांसद मीसा भारती के आवास पर छापेमारी लगातर चल रही है.इस बीच छापेमारी के लिए मौके पर पहुंचे सीबीआई के अधिकारी किसी तरह की जानकारी देने से मना कर रहें हैं.वहीं इस छापेमारी की वजह से आरजेडी कार्यकर्ताओं में काफी गुस्सा है.वे सीबीई गो बैक के नारे लगा रहें हैं और साथ ही साथ उसका पुतला भी जलाया है.राजद के नेता केन्द्र की मोदी सरकार और बीजेपी पर कई तरह के गंभीर आरोप लगा रहें हैं.तेजस्वी की बढती लोकप्रियता से बीजेपी के घबराए जाने की बात कह रहें हैं.

वहीं इस मसल पर जेडीयू के मंत्री और नेता ज्यादा खुल कर नहीं बोलना चाह रहें हैं पर बीजेपी के नेता और मंत्री खुले आम लालू एंड फैमली पर पलटवार कर रहें हैं.राबड़ी आवास समेत लालू के ठिकानों पर छापेमारी मामले में जेडीयू

मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि इस छापेमारी का राजनीति से कुछ लेना देना है.यह रेलवे भर्ती मामले में छापेमारी हो रही है.यह पुराना मामला है.सीबीआई को जांच में जरूर कुछ सूबत मिले होगें जिसके बाद वह छापेमारी कर रही है.वहीं जातीय जनगणना के मुद्दे पर नीतीश-तेजस्वी के निकट आने की वजह से लालू कि ठिकाने पर छापेमारी के आरजेडी का आरोप का जवाब देते हुए अशोक चौधरी ने कहा कि जातीय जनगणना नीतीश कुमार की सोच है.आरजेडी के दवाब में वे ये कदम नहीं उठा रहें हैं.इसलिए राजजेडी का यह आरोप पूरी तरह से गलत है.

जबकि लालू के ठिकाने पर हुई छापमारी को लेकर बीजेपी ने कहा कि उन्हौने जैसा काम किया है उसी का प्रतिफल मिल रहा है.बीजेपी पर आरोप लगा कर आरजेडी के नेता अपनी गलती को छुपा नहीं सकतें हैं.सीबीआई को केन्द्र सरकार के तोता कहे जाने के सवाल पर बिहार सरकार में बीजेपी कोटे से कृषि मंत्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि सीबीआई को मनमोहन सिंह के कार्यकाल में तोता कहा गया था और उनके कार्यकाल मे भी लालू के खिलाफ छापेमारी हुई थी.वहीं तेजस्वी और नीतीश के नजदीक आने की वजह से सीबीआई की छापेमारी के सवाल पर अमरेन्द्र सिंह ने कहा कि भ्रष्टाचार के विरूद्ध सीबीआई की कार्रवाई को राजनीति से जोड़ना सही नही है.आरजेडी अपनी गुलती छुपाने के लिए ऐसा कहती है पर उनलोगों का मानना है कि सीबीआई अपना काम कर रही है और लालू परिवार एवं आरजेडी को आरप-प्रत्यारोप करने के बजाय पूरे मामले पर अपनी बात स्पष्टता से रखनी चाहिए

बताते चलें कि आज सुबह से ही सीबीआई की टीम ने पटना के राबड़ी आवास, दिल्ली स्थित मीसा भारती के आवास,गोपालगंज के फुलवड़िया स्थित पुश्तैनी घर समेत 15 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की है.


Copy