PFI बैन मामले पर ललन सिंह का बोलने से इंकार : कहा- केंद्र सरकार बताए, क्या-क्या सबूत मिले हैं

Edited By:  |
lalan singh on pfi lalan singh on pfi

PATNA- जनता दल यू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने पीएफआई पर केंद्र सरकार द्वारा बैन लगाए जाने पर डायरेक्ट प्रतिक्रिया देने से इंकार कर दिया। उन्हांने कहा कि अगर उबैन लगाया है तो केंद्र सरकार को यह बताना चाहिए कि उस संगठन के खिलाफ क्या-क्या साक्ष्य मिले हैं। सरकार अगर यह बताती है कि उसके खिलाफ क्या-क्या सबूत मिले हैं तभी हम लोग इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी संगठन पर प्रतिबंध लगता है तो निश्चित तौर पर उसके बारे में केंद्र सरकार को बताना चाहिए।

सुशील मोदी के बयान पर उन्होंने कहा कि सुशील मोदी अनाप-शनाप ऐसे ही दिनभर बोलते रहते हैं। उनके बयान पर क्या कहना। वह देश के प्रधानमंत्री बन जाएंगे। उन्होंने कहा कि सुशील मोदी ने कहा था कि देश में एक मोदी की जरूरत है इसका मतलब है एक मोदी दूसरे मोदी को रिप्लेस करेंगे।


Copy