PATNA और SARAN पुलिस की बड़ी कार्रवाई : 10 लाख के लिए अपहृत अस्पताल प्रबंधक और स्टॉफ को सकुशल छुड़ाया..3 अपहर्ता भी गिरफ्तार

Edited By:  |
Reported By:
KIDNAPPING MAMLE ME  PATNA AUR SARAN POLICE KA BADA ACTION KIDNAPPING MAMLE ME  PATNA AUR SARAN POLICE KA BADA ACTION

patna:-10 लाख फिरौती के लिए पटना से अपहत मेडिविजन हॉस्पिटल के प्रबंधक रवि रंजन और स्टाफ सुभाष को सारण जिला से सकुशल बरामद कर लिया गया है.सारण एसपी ने बरामदगी की पुष्टि की है.इस मामले में मौके से तीन अपहर्ता को भी गिरफ्तार किया गया है.पटना पुलिस अपहृत और अपहर्ता दोनो से पूछताछ कर रही है.

बतात चले कि पटना के कंकड़बाग स्थित मेडिविजन हॉस्पिटल के प्रबंधक रवि रंजन और स्टाफ सुभाष का बुधवार सुबह में अपहरण कर लिया गया था और अपहर्ताओं ने परिजन को फोन करके 10 लाख की रंगदारी मांगी थी.इस मामले की सूचना कंकड़बाग पुलिस को मिली ,जिसके बाद पुलिस टीम अलर्ट हो गई है और मोबाइल के टॉवर लोकेशन के आधार पर सारण पुलिस की मदद से अपहृत को सकुशल बरामदगी के साथ तीन अपहरणकर्ताओं को भी गिरफ्तार किया है.यह कार्रवाई पटना और सारण पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में की है.पुछताछ के बाद पूरे मामले का खुलासा करने की बात पटना पुलिस कह रही है.


Copy