खुशी का पल गम में बदला : गोड्डा में निकाह में बाराती आये युवक की चाकू मार कर हत्या, घटना से सनसनी
गोड्डा : बड़ी खबर गोड्डा से है जहां महागामा थाना क्षेत्र के माल भंडारी डीह में शनिवार देर रात निकाह में बाराती बनकर आये युवक की चाकू मार कर हत्या कर दी गई. घटना से इलाके में सनसनी है.
बताया जा रहा है कि महागामा थाना क्षेत्र के मालभंडारी डीह गाँव में शनिवार रात करीब 1 बजे बिहार के बांका जिले के युवक मो. तौसीफ अपने फुफेरे भाई की निकाह में शामिल होने के लिए दुमका के बेलटीकरी, नोनीहाट से आया था. निकाह के बाद खाना खाने के समय कुछ लोगों से विवाद हो गया. मृतक तौसीफ की गाँव के कुछ लोगों के साथ बहस और मारपीट हो गयी. अचानक गली की बिजली बंद हो गयी और किसी ने उसे चाकू मार दिया. घटना के बाद घायलावस्था में उसे महागामा सीएचसी ले जाया गया जहाँ से उसे सदर अस्पताल रेफर किया गया लेकिन रास्ते में ही युवक तौसीफ की मौत हो गई. डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दी. घटना के बाद अस्पताल से नगर थाना की पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. हालांकि घरवाले पोस्टमार्टम के लिए सहमत नहीं हैं. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
गोड्डासे अभिजीत तन्मय की रिपोर्ट--