खुदाई के दौरान मिला पंचमुखी शिवलिंग : दर्शन को उमड़ी भीड़, लोगों ने की पूजा अर्चना

Edited By:  |
Reported By:
khudai ke dauran mila panchmukhi shivling khudai ke dauran mila panchmukhi shivling

औरंगाबाद : खबर है बिहार के औरंगाबाद से जहां सिन्हा कॉलेज में कॉमर्स भवन के निर्माण की खुदाई के दौरान पंचमुखी शिवलिंग मिली है। निर्माण की खुदाई कर रहे मजदूरों ने शिवलिंग को सुरक्षित स्थान पर रख इसकी सूचना महाविद्यालय के प्राचार्य को दी। जब लोगों को इसकी जानकारी मिली तो सभी इस प्राचीन शिवलिंग के दर्शन के लिए पहुंचे और पूजा पाठ किया।

बताया जाता है कि यह पंचमुखी शिवलिंग चार दिन पूर्व प्राप्त हुई थी लेकिन निर्माण कार्य मे कोई व्यवधान उत्पन्न न हो इसीलिए निर्माण में लगे सभी लोग चुप रह गए। लेकिन आज जब प्राचीन शिवलिंग की खबर लोगों तक पहुंची तो सभी इसे देखने के लिए उमड़ पड़े और पूजा पाठ करने लगे।

पंचमुखी शिवलिंग के मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य वेद प्रकाश चतुर्वेदी ने इसे टेकारी साम्राज्य से जोड़ा और कहा कि इसको लेकर आगे शोध किया जाएगा। इस शिवलिंग का इतिहास जल्द ही पता लगाया जायेगा।


Copy