खीरू महतो ने 2 सीटों पर चुनाव लड़ने से किया इनकार : कशिश न्यूज़ से की खास बात, कहा : 11 सीटों पर हमारी तैयारी, पश्चिमी जमशेदपुर पर समझौते की बात कहां?

Edited By:  |
Reported By:
Khiru Mahato refused to contest elections on 2 seats Khiru Mahato refused to contest elections on 2 seats

PATNA : झारखण्ड विधानसभा चुनाव NDA में सीटों के तालमेल पर पेंच फंसता दिख रहा है। जी हां, झारखण्ड जेडीयू अध्यक्ष खीरू महतो ने दो सीटों पर चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है और बड़ा बयान दिया है।

खीरू महतो ने 2 सीटों पर चुनाव लड़ने से किया इनकार

पटना में कशिश न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए झारखण्ड जेडीयू अध्यक्ष खीरू महतो ने कहा है कि दो सीटों की बात किसने की, यह मुझे मालूम नहीं है। इसे लेकर कोई आधिकारिक सूचना भी नहीं मिली है। इसके साथ ही खीरू महतो ने कहा कि 11 सीटों की लिस्ट हमने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार को सौंप दी है। इसके साथ ही हमने 5 सीटों पर बड़ी सभाएं की है।

कशिश न्यूज़ से बात करते हुए झारखण्ड जेडीयू अध्यक्ष खीरू महतो ने कहा कि झारखण्ड में झरिया, खूंटी, मांडू, छतरपुर सीट पर हमने बड़ी सभाएं की हैं। इसके साथ ही पश्चिमी जमशेदपुर की सीट हमारी सीटिंग सीट है। उसपर समझौते की बात कहां है? अभी फाइनल कुछ नहीं हुआ है।

खीरू महतो ने कहा कि हमारा राष्ट्रीय नेतृत्व और उनका राष्ट्रीय नेतृत्व इस मुद्दे पर बात कर रहा है, जो फाइनल होगा, उसपर हस्ताक्षर होगा और वो मान्य होगा। इसके साथ ही उन्होंने दो टूक अंदाज में कहा कि हमारा 100% तालमेल होगा क्योंकि केन्द्र में भी हमारी सरकार है, बिहार में भी हमारी सरकार और जल्द ही झारखण्ड में भी NDA की सरकार बनेगी।