केंद्रीय मंत्री के दौरे पर विवाद : झारखंड में पंचायत चुनाव के समय केंद्रीय मंत्री के दौरे पर जेएमएम के बाद अब कांग्रेस को भी है ऐतराज

Edited By:  |
Reported By:
kendriya mantri ke daure per vivad kendriya mantri ke daure per vivad

रांची : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा प्रदेश कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया. कांग्रेस कार्यालय में बैठक में जेएमएम के बाद अब कांग्रेस ने भी राज्य में केंद्रीय मंत्री के दौरा करने पर आपत्ति दर्ज कराया और निर्वाचन आयोग से दौरे पर रोक लगाने की मांग की है.

मीडिया को संबोधित करते हुए झारखंड कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि राज्य में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर बीजेपी अपने 19-19 केंद्रीय मंत्री का राज्य दौरा होने वाला है जो बिल्कुल ही गलत है. यह आचार संहिता का उल्लंघन है. कल हम निर्वाचन आयोग में ज्ञापन सौंपने का काम करेंगे ताकि उनके केंद्रीय मंत्री का राज्य आने पर रोक लग सके.

ज्ञातव्य हो कि गुरुवार को जेएमएम नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने राज्य में पंचायत चुनाव के दौरान केंद्रीय मंत्री के दौरे पर आपत्ति की थी. उन्होंने निर्वाचन आयोग से इस मामले में शिकायत करने की बात कही थी.

इस सम्मेलन में झारखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन, सतीश पाल, पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष केशव कमलेश मौजूद थे.


Copy