KCC के लिए लगा मेगा कैंप : CM के निर्देश पर किसानों को कृषि ऋण मुहैया कराने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड किया गया वितरित

Edited By:  |
Reported By:
kcc ke liye laga mega camp kcc ke liye laga mega camp

रांची:मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिशा निर्देश पर राज्य के किसानों को आसानी से कृषि ऋण मुहैया कराने के लिए एक विशेष अभियान चलाकर हजारों किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड वितरित किया गया. इसी के तहत रांची जिले के विभिन्न प्रखंडों में मेगा कैंप लगाया गया.

रांची जिले के नगड़ी और रातू प्रखंड में भी किसानों को केसीसी से आच्छादित करने के लिए विशेष अभियान चलाया गया. पदाधिकारी ने बताया कि किसान और बैंक को एक मंच पर लाकर सरकार की इस योजना का लाभ अधिक से अधिक किसानों को दिया जा रहा है.

मौके पर विभिन्न बैंक के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे. उन्होंने जानकारी दी कि किसान क्रेडिट कार्ड में जो ऋण मिलता है उसमें 7% ब्याज लगता है. जिसमें से 3% केंद्र सरकार और 3% राज्य सरकार वहन करती है और किसानों को सिर्फ 1% ही ब्याज देना पड़ता है. इस विशेष मेगा कैंप का लाभ लेने के लिए क्षेत्र के कई किसान मौजूद थे. सभी किसानों ने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड सरकार की एक बहुत अच्छी योजना है. इससे कम ब्याज पर समय पर हमें बगैर किसी गारंटी के ऋण मिल जाती है जिसे कृषि कार्य में हमें सुविधा होती है.


Copy