स्नान के लिए गंगा घाट पर उमडी भीड़ : कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान का है विशेष महत्व

Edited By:  |
KARTIK PURNIMA PER GANGA ASNAN KE LIE UMRI SRADHALUO KI BHID KARTIK PURNIMA PER GANGA ASNAN KE LIE UMRI SRADHALUO KI BHID

PATNA:-कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा समेत अन्य नदी के विभिन्न घाटों पर स्नान के लिए भीड़ लगी हुई है।विभिन्न गंगा घाटों पर रात से ही लोगों को आना शुरू हो गया था और आज अहले सुबह से ही श्रद्धालु स्नान कर रहें हैं।कार्तिक मास में गंगा स्नान का विशेष महत्व होता है और पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान के को सनातन ध्रर्म में काफी महत्व दिया गया है।यही वजह है कि राजधानी पटना के विभिन्न घाटों के साथ ही सोनपुर के हरिहर क्षेत्र,बेगूसराय के सिमरिया के साथ ही बक्सर,मुंगेर भागलपुर एवं अन्य जिलों के विभिन्न घाटों पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा रही है। धर्म अध्यात्म की ऐतिहासिक तीर्थ स्थल बक्सर के रेलवे स्टेशन परिसर में यात्रियों की भीड़ रात से ही दिखाई पड़ रही है,और श्रदधालु ठंढ की रात में प्लेफार्म एवं अन्य जगह पर खुले आसमान के नीचे आरम करते नजर आए।

दान करने की परम्परा

सनातम धर्म ने कार्तिक मास को धार्मिक रूप से काफी अहम माना जाता है।इस मास में गंगा स्नान के साथ ही दान का महत्व है।कार्तिक पूर्णिमा के दिन श्रद्धालू दूर दूर से गंगा स्नान के लिए जातें हैं और वहां ब्राह्मण के साथ ही दीन हीन को दान देतें हैं।ऐसी मान्यता है कि इसी शुभ तिथि पर शाम को भगवान विष्णु मत्स्य अवतार में प्रकट हुए थे। यही वजह है कि इस दिन किए गए दान और अन्य शुभ कामों का पुण्य दस यज्ञों के फल जितना होता है।


Copy