कोरंगो नदी पर बना पुल क्षतिग्रस्त : जान जोखिम में डालकर ब्रिज पार करने को विवश हैं लोग

Edited By:  |
kargo nadi par bana pool kshatigrast kargo nadi par bana pool kshatigrast

गिरिडीह : गिरिडीह इलाके के पिंड़ाटांड कोरंगो नदी पर बना पुल क्षतिग्रस्त होकर हादसे को आमंत्रित कर रहा है। इलाके के लोग अपनी जान जोखिम में डाल कर ब्रिज को पार करने को विवश हैं।

आपको बता दें कि कल ही ब्रिज का एक बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और किसी भी वक़्त बड़े हादसे का गवाह बन सकता है। बताया गया कि झमाझम बारिश की वजह से पुल का कुछ हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। अगर इस पुल को जल्द से जल्द ठीक नहीं कर दिया गया तो आने वाले दिनों में वो पुल पूरी तरह से टूट जाएगा। जिससे इस इलाके से आवागमन को बाधित होगी ही। साथ ही हादसे में बड़े जान माल का नुकसान भी हो सकता है।

बता दें कि 1998 में सदर प्रखंड के पिंडाटांड़ पंचायत ओर बेंगबाद प्रखंड को जोड़ने वाले कोरंगो नदी पर बने इस पुल को स्थानीय सांसद और विधायक के सहयोग से बनाया गया था। 20 वर्ष बीत जाने के बाद भी इस ब्रिज की उचित देखभाल नहीं की गई, जिससे अब यह ब्रिज क्षतिग्रस्त होने लगा है। लोग इस से गुजरने से भी डरने लगे हैं।

नफीस अजहर की रिपोर्ट


Copy