जजों का शपथ ग्रहण समारोह : पटना हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस ने 7 जजों को दिलायी शपथ

Edited By:  |
judge ka shapath grahan samaroh judge ka shapath grahan samaroh

पटना हाईकोर्ट में आज सात जजों का शपथ ग्रहण समारोह शताब्दी भवन स्थित लॉबी में हो रहा है। चीफ जस्टिस संजय करोल, पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट से स्थानांतरित जज जस्टिस राजन गुप्ता,कर्नाटक हाईकोर्ट से स्थानांतरित जज जस्टिस पी वी बजनथ्री और केरल हाईकोर्ट से स्थानांतरित जज जस्टिस ए एम बदर को शपथ दिला रहे हैं।

इस दौरान चार नवनियुक्त जज - संदीप कुमार, पूर्णेन्दु सिंह,सत्यव्रत वर्मा एवं राजेश कुमार वर्मा को पटना हाई कोर्ट के जज (judge ) के रूप में शपथ दिला रहे हैं । कल 21अक्तुबर,2021 को पटना हाई कोर्ट में ये सभी जज भी अपना कार्य प्रारंभ कर देंगे। पटना हाईकोर्ट में दशहरा अवकाश के ठीक पहले न्यायिक सेवा कोटे से दो जज पटना हाई कोर्ट में शपथ ग्रहण कर चुके थे ।

सभी नवनियुक्त जजों के आने से पटना हाईकोर्ट में जजों की कुल संख्या 26 हो गयी है,लेकिन अभी भी हाईकोर्ट में जजों के 27 पद रिक्त पड़े हैं। पटना हाई कोर्ट में जजों की स्वीकृत पदों की संख्या 53 हैं।


Copy