जीतन राम मांझी ने कह दी बड़ी बात : फर्जी सर्टिफिकेट से बने है 5 सांसद, बीजेपी को भी लपेटा

Edited By:  |
Jitan Ram Manjhi said a big thing Jitan Ram Manjhi said a big thing

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने आज केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है उन्होंने कहा है की केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल पर फर्ज़ी सर्टिफ़िकेट के आधार पर चुनाव लड़ने का आरोप लगाया है। मांझी ने सभी 5 सांसदों का नाम लेकर कहा है कि फर्जी सर्टिफिकेट बनवा कर ये आरक्षण का लाभ ले रहे हैं।

ये पांच सांसद हैं :-

1 ) मोहम्मद सादिक अली ( फरीदकोट पंजाब ),

2 ) आफरीन अली ( आरामबाग )

3) नवनीत कौर राणा ( अमरावती महाराष्ट्र )

4 ) एसपी सिंह बघेल ( आगरा )

5 ) जय सिद्धेश्वर शिवाचार्य स्वामी ( सोलापुर )

जीतन राम मांझी ने कमीशन बनाकर इन लोगों के सर्टिफिकेट की जांच कराये जाने की मांग की है। बिहार में चल रहे पंचायत चुनाव में भी फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनाकर लोगों के चुनाव लड़ने का आरोप लगा दिया है।

जीतन राम मांझी ने कहा कि देश में आज के समय कॉमन स्कूलिंग सिस्टम की जरूरत आन पड़ी है। ऐसा होता है तो राष्ट्रपति का बेटा हो या भंगी का संतान सबको शिक्षा एक समान मिलेगी। सभी का एक ही तरह का खानपान होगा एक तरह का ही ड्रेसकोड होगा, तब कोई ऊंच-नीच नहीं कहलाएगा। ऐसी परिस्थिति में आरक्षण की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी। लेकिन पहले कॉमन स्कूलिंग सिस्टम हो जाए और उसके 10 साल बाद आरक्षण को हटाया जा सकता है हम इसके पक्ष में हैंं।


Copy