Jharkhand News : झारखंडी एकता संघ की दिल्ली में बैठक, मजदूरों की समस्या समेत कई मुद्दों पर हुई चर्चा

Edited By:  |
Jharkhandi ekta sangh ki meeting Jharkhandi ekta sangh ki meeting

NEW DELHI : झारखंडी एकता संघ की बैठक 24 सितंबर 2024 को दिल्ली के पुलिस प्रशिक्षण केंद्र राजेंद्र नगर के नजदीक की गई. बैठक की अध्यक्षता झारखंडी एकता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष असलम अंसारी ने की.

बैठक में मुख्य रूप से एडिशनल सीपी सह संयुक्त निदेशक दिल्ली पुलिस अकादमी आसिफ मोहम्मद अली, सीआरपीएफ कमांडेंट अभिषेक वर्मा, आईसीएएस अंकित बराइक, आईईएस अंकित कुमार, दिल्ली प्रदेश प्रभारी, जेईएस राजेंद्र द्वारी, कर्नल प्रो संजय श्रीवास्तव, डॉ एस के पोद्दार, सीजीएसटी पदाधिकारी रबिंद्र साहु, आईटीबीपी सहायक कामंडेंट सुरेश वर्मा,आईटी ट्रिब्यूनल SRP एस अमीत कुमार, साइबर सुरक्षा अधिकारी अरविंद कुमार, रेलवे सेक्शन पदाधिकारी संतोष कुमार, उप राज्यपाल दिल्ली सचिवालय पदाधिकारी विक्रांत सहाय व रंजीत कुमार उपस्थित थे.

बैठक में मुख्य रूप से झारखंड प्रदेश के प्रवासी मजदूर की समस्याओं, मदद करने, जागरूक करने को लेकर चर्चा किया गया. जिसे लेकर झारखंड प्रदेश से दिल्ली में उच्च पदों में पदस्थापित अधिकारियों हर संभव सहयोग करने का सभी अधिकारियों ने भरोसा दिलाया.

झारखंडी एकता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष असलम अंसारी ने झारखंड प्रदेश के प्रवासी मजदूरों को झारखंड प्रदेश में रोजगार मिले एवं पलायन की समस्याओं को लेकर अधिकारियों से चिंता जताया. सरकार के श्रम विभाग अधिकारियों एवं श्रम मंत्री से मिलकर यह समस्याओं से अवगत कराकर निदान कराने का प्रवासी मजदूरों को भरोसा दिलाया गया.