JHARKHAND ELECTION RESULTS 2024 : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बरहेट से चुनाव जीते, एक बार फिर बन सकती इंडिया गठबंधन की सरकार
NEWS DESK: संथाल परगना की हॉट सीट बरहेट विधानसभा क्षेत्र से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चुनाव जीत चुके हैं. वहीं संताल की अधिकतर सीटों की तस्वीर साफ हो गई है.
राज्य में एक बार फिर झामुमो के नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. झारखंड की 81 सीटों में से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी फिलहाल 38 सीटों पर आगे चल रही है और 19 सीटों पर उसे जीत मिली है. ऐसे में इस सफलता का श्रेय राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की कुशल रणनीति को दिया जा रहा है.
राज्य के देवघर,गोड्डा और पाकुड़ जिले की सभी 9 सीटों पर इंडिया की जीत तय है. साहेबगंज की तीनों सीटों में से बरहेट और बोरियो से झामुमो चुनाव जीते. राजमहल का फैसला आना बाकी है. वहीं दुमका की 4 सीटों में से 1 झामुमो और 3 भाजपा के खाते में जा सकती है. महेशपुर सीट से झामुमो के स्टीफन मरांडी और लिट्टीपाड़ा सीट से झामुमो के हेमलाल मुर्मू चुनाव जीते. अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
बरहेट विधानसभा क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार गमालियल हेंब्रम ने कुल 55424वोट लाये. वहीं झामुमो प्रत्याशी सह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को कुल मत94840मिले. इस तरह हेमंत सोरेन लगभग39416वोट से विजयी हुए.अभी आधिकारिक घोषणा होना बाकी है.