JHARKHAND ELECTION 2024 : झारखंड में कांग्रेस की अंतिम सूची जारी, धनबाद व बोकारो सीट के प्रत्याशी आज करेंगे नामांकन
NEWS DESK : झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने प्रत्याशियों की आखिरी सूची जारी कर दी है. इस सूची में पार्टी ने बोकारो विधानसभा सीट से श्वेता सिंह और धनबाद विधानसभा क्षेत्र से अजय दूबे को अपना प्रत्याशी बनाया है. दोनों उम्मीदवार अपने अपने क्षेत्र में चुनाव लड़ने के लिए मंगलवार यानि आज नामांकन पत्र दाखिल करेंगे.
कांग्रेस ने बोकारो सीट से पूर्व मंत्री स्व. समरेश सिंह की बहू श्वेता सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है. पिछली बार उन्हें करीब 99000 वोट मिले थे और भाजपा प्रत्याशी बिरंची नारायण से वह लगभग 13 हजार वोटों से हार गई थी. एक जमाना था जब लंबे समय तक बोकारो के एमएलए रहे समरेश सिंह की बोकारो में तूती बोलती थी. वहीं दूसरी ओर अजय दूबे धनबाद से चुनाव लड़ेंगे. अजय दुबे पुराने कांग्रेसी होने के साथ कोल बेल्ट के मंझे हुए खिलाड़ी हैं.
दोनों सीटों पर दावेदारों की लंबी सूची के कारण कांग्रेस को निर्णय लेने में बहुत देरी हो गई. कांग्रेस ने सोमवार देर रात धनबाद और बोकारो से उम्मीदवारों की घोषणा कर दी. कांग्रेस ने 81 सदस्यीय झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए 30 उम्मीदवारों को मैदान में उरारा है.