JHARKHAND ELECTION 2024 : भाजपा द्वारा इरफान अंसारी को बदनाम करने के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची कांग्रेस

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand election 2024 jharkhand election 2024

रांची : कांग्रेस से जामताड़ा विधायक सह प्रत्याशी इरफान अंसारी द्वारा सीता सोरेन पर दिए गए बयान को लेकर झारखंड में सियासी संग्राम छिड़ा गया है. एक तरफ जहां भारतीय जनता पार्टी ने इरफान अंसारी के खिलाफ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के पास शिकायत की थी. वहीं आज कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल ने भी भाजपा पर इरफान अंसारी को बदनाम करने और जामताड़ा की जनता को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए निर्वाचन आयोग पहुंच कर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से शिकायत की है.

कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल में मुख्य प्रवक्ता किशोर सहदेव, राजेश गुप्ता, इमरान अंसारी समेत चार सदस्य मौजूद थे. ये सभी नेताओं ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मिलकर मामले से अवगत कराया और बीजेपी पर कार्रवाई करने की बात कही.

कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि इरफान अंसारी का बयान भारतीय जनता पार्टी के रिजेक्ट कैंडिडेट्स को लेकर था. लेकिन उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया जा रहा है ताकि इरफान अंसारी को बदनाम किया जा सके जबकि राज्य सरकार और सरकार का हर मंत्री और विधायक महिलाओं का खास सम्मान करता है.

इरफान अंसारी के भाई ने कहा कि बीजेपी का कैंडिडेट जामताड़ा में कहीं कॉन्टेस्ट में नहीं है. इसीलिए बीजेपी एक हथकंडा अपना रही है ताकि अपने कैंडिडेट को स्थापित किया जा सके. लेकिन जामताड़ा की जनता अपने नेता का प्यार और सम्मान करती है.