झारखंड कैबिनेट की बैठक में 29 प्रस्तावों पर मुहर : मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभार्थियों को अब मिलेगा 2500 रुपये प्रतिमाह
Ranchi : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में सोमवार को झारखंड मंत्रिपरिषद की बैठक संपन्न हुई. राजधानी रांची के प्रोजेक्ट भवन में हुई इस बैठक में29प्रस्तावों पर मुहर लगी है.
झारखंड कैबिनेट की बैठक में सीएम हेमंत सोरेन के साथ कैबिनेट स्तर के कई मंत्री एवं वरीय अधिकारी उपस्थित थे. बैठक में 29 एजेंडों पर मुहर लगी है. बैठक में पथ प्रमंडल गढ़वा अंतर्गत बिलासपुर पथ एवं बीरबल चौक तक109करोड़ की स्वीकृति हुई है.
वित्तीय वर्ष2024-25में ज्ञानोदय योजना अंतर्गत50करोड़ की लागत से प्रारंभिक विद्यालय में समेकित विज्ञान एवं गणित प्रयोगशाला की अधिष्ठापन की स्वीकृति मिली है.
झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना अंतर्गत लाभार्थियों को प्रतिमाह1000की जगह ढाई हजार देने की स्वीकृति हुई है.
विकलांग और अनाथ बच्चों के लिए वाल्मीकि छात्रवृत्ति योजना की शुरुआत होगी. पात्रताराज्य का नागरिक होना होगा. वहीं रांची विश्वविद्यालय के मुख्यालय एवं विभिन्न अंगीभूत महाविद्यालय में कक्षा आधारित शिक्षकों की सेवा आवश्यकता आधारित शिक्षकों के रूप में करने के संबंध में पारा शिक्षक कस्तूरबा विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षककर्मी को कर्मचारी भविष्य निधि की सुविधा की स्वीकृति हुई है.
सिद्धू कानू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका अंतर्गत गोडा जिले में डिग्री महाविद्यालय के निर्माण कार्य हेतु39करोड़ की स्वीकृति हुई है.
पूर्वी सिंहभूम जिले के बहराघोडा में महिला महाविद्यालय के निर्माण हेतु38करोड़ की स्वीकृति हुई है.
गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना के संशोधन की स्वीकृति हुई है.
राजकीय पॉलिटेक्निक चाकुलिया निर्माण के लिए134करोड़ की स्वीकृति हुई है.
वहीं असम में कई राज्य के मूलवासी रहते हैं जिनकी संख्या70लाख के करीब है, इन्हेंstका दर्जा प्राप्त नहीं है. इनके लाभ के लिए कई प्रस्ताव लाये गए हैं जिनके लिए एक समिति का गठन किया जायेगा जो वहां के लोगों का जायजा लेगी.