BIG NEWS : JDU राज्य कार्यकारिणी की बैठक जारी, मिशन 2025 को लेकर जारी है मंथन, CM नीतीश पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को देंगे चुनावी टिप्स

Edited By:  |
Reported By:
 JDU State Executive meeting continues  JDU State Executive meeting continues

PATNA :मिशन 2025 और बिहार की 4 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर जेडीयू एक्शन में आ गया है लिहाजा जेडीयू दफ्तर में नई राज्य कार्यकारिणी की पहली मीटिंग हो रही है। इस मीटिंग में बिहार के मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार भी मौजूद हैं।

JDU राज्य कार्यकारिणी की बैठक जारी

बड़ी बात ये है कि जेडीयू की राज्य कार्यकारिणी की इस बैठक में केन्द्रीय मंत्री और पार्टी के कद्दावर नेता ललन सिंह मौजूद नहीं है। बताया जा रहा है कि दिल्ली में होने वाले सरकारी कार्यक्रम की वजह से वे मीटिंग में शामिल नहीं हो पाए हैं। जेडीयू की इस अहम बैठक में आगामी चुनाव को लेकर मंथन किया जा रहा है।

मिशन 2025 को लेकर जारी है मंथन

जेडीयू की राज्य कार्यकारिणी की इस मीटिंग में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ-साथ पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा समेत सभी मंत्री, सांसद और विधायक मौजूद हैं। इनके साथ पार्टी के 400 सदस्य भी इस बैठक में हिस्सा ले रहे हैं। इन सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को पार्टी अध्यक्ष नीतीश कुमार चुनावी टिप्स भी देंगे।