JDU की बैठक : झारखंड जदयू प्रदेश इकाई की प्रदेश अध्यक्ष खीरु महतो की अध्यक्षता में बैठक में कुल 7 प्रस्तावों पर लगी मुहर

Edited By:  |
Reported By:
jdu  ki baithak jdu  ki baithak

RANCHI : झारखंड जदयू प्रदेश इकाई की अपनी संगठन को मजबूत करने और आने वाली रणनीति को लेकर कार्यसमिति की बैठक हुई. इस बैठक को लेकर जदयू प्रदेश अध्यक्ष खीरु महतो,प्रदेश महासचिव श्रवण कुमार साथ ही जेडीयू के अनेक नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

इस बैठक में कुल7प्रस्तावों पर मुहर लगी. झारखंड जेडीयू को मजबूत बनाने को लेकर आने वाले जून महीने में राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार झारखंड दौरे पर आएंगे.

मौके पर प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश प्रवक्ता ने बताया कि आने वाले झारखंड के पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर जेडीयू जनहित के मुद्दे को लेकर धरातल में उतर कर कार्य करने के साथ अपनी कार्यकर्ता को उतारेगी. राज्य के हेमंत सोरेन की सरकार सिर्फ जनता को बरगलाने का काम कर रही है. किसी भी प्रकार के जनता के हित के लिए कार्य नहीं कर रही है.


Copy