जगदीप धनखड़ बने देश के 14वें उपराष्ट्रपति : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई शपथ, मोदी-शाह रहे मौजूद

Edited By:  |
jagdeep dhankhad bne desh ke 14 we uprashtrapati jagdeep dhankhad bne desh ke 14 we uprashtrapati

DESK : पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल और एनडीए के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने गुरुवार, 11 अगस्त को भारत के 14 वें उप राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जगदीप धनखड़ को भारत के उप राष्ट्रपति के पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई नेता मौजूद रहे।

आपको बता दें कि 6 अगस्त को हुए उप राष्ट्रपति के चुनाव में धनखड़ ने विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को भारी अंतर से हराया था। धनखड़ को कुल 725 में से 528 वोट मिले थे, जबकि अल्वा को सिर्फ 182 वोट ही मिले। इससे पहले सोमवार को संसद में 13वें उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू को विदाई दी गई थी। नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को खत्म हो गया। जिसे ध्यान में रखते हुए उन्होंने छुट्टियां होने की वजह से पहले ही पद छोड़ दिया था।


Copy