आयरन लेडी के लिए आज क्यों हैं खाश दिन : जब आनन फानन में कांग्रेस ने स्व इंदिरा गांधी को चुना था देश का पीएम

Edited By:  |
IRON LADY INDIRA GANDHI KE LIE 19 JANUARY HAI KAHAS DIN IRON LADY INDIRA GANDHI KE LIE 19 JANUARY HAI KAHAS DIN

DESK:-आज 19 जनवरी का दिन आईरन लेडी माने वाली देश की पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी के लिए खाश है.जब पाकिस्तान से हुए युद्ध के बाद ताशकंद समझौता पर हस्ताक्षर करने के बाद देश के प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का आकस्मिक निधन हो गया था तो कांग्रेस ने इंदिरा गांधी को 19 जनवरी 1966 को प्रधानमंत्री पद के लिए चुना था.1966 से लेकर 1977 तक लगातार वह देश की प्रधानमंत्री रही.इस बीच इमरजेंसी और संपूर्ण क्रांति आन्दोलन के बाद उनकी सरकार चली गई,पर 1980 में फिर से वह प्रधानमंत्री बनी और और 1984 में उनकी हत्या कर दी गई.इंदिरा गांधी ने 1971 में पाकिस्तान के दो टुकड़े कर बंग्लादेश बनवाया था,जिसके बाद उन्हें आयरन लेडी कहा गया था.


Copy