Bihar : महावीर वात्सल्य अस्पताल को IOC का बड़ा गिफ्ट, 58 लाख का इको कार्डियक मशीन देगा इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन

Edited By:  |
Reported By:
 IOC big gift to Mahavir Vatsalya Hospital  IOC big gift to Mahavir Vatsalya Hospital

PATNA :पटना महावीर मन्दिर न्यास द्वारा संचालित महावीर वात्सल्य अस्पताल को इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की ओर से 58.15 लाख रुपये की लागत से इको कार्डियक मशीन दी जाएगी। मरीजों के हृदय की जांच में इस मशीन का उपयोग किया जाता है।

सोमवार को महावीर वात्सल्य अस्पताल सभागार में इस संबंध में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गये। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के कार्यकारी निदेशक और बिहार-झारखंड के स्टेट हेड संजीव कुमार चौधरी और महावीर मन्दिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल की उपस्थिति में दोनों संस्थानों के अधिकारियों द्वारा समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गये।

इस अवसर पर इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के कार्यकारी निदेशक संजीव कुमार चौधरी ने कहा कि महावीर मन्दिर न्यास द्वारा संचालित अस्पतालों में मरीजों की जिस प्रकार सेवा की जाती है, उससे प्रभावित होकर इको कार्डियक मशीन दी जा रही है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की ओर से कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व के तहत 58.15 लाख रुपये इको मशीन की खरीद के लिए महावीर वात्सल्य अस्पताल को दिए जाएंगे।

हाई ग्रेड की मशीन लेने की स्थिति में अधिक लागत आने पर शेष राशि महावीर मन्दिर न्यास द्वारा वहन किया जाएगा। कार्यकारी निदेशक ने कहा कि इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन द्वारा कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व के तहत स्वास्थ्य क्षेत्र में बहुत सारी योजनाओं के लिए राशि दी गयी है। महावीर मन्दिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने इस अवसर पर कहा कि सबसे उच्च गुणवत्ता की इको मशीन की खरीद की जाएगी।

इसके लिए जो भी अतिरिक्त व्यय होगा, उसे महावीर मन्दिर न्यास वहन करेगा। आचार्य किशोर कुणाल ने अपने संबोधन में कहा कि महावीर मन्दिर में हनुमानजी जी और स्थापित देवी-देवताओं की पूजा की जाती है। जबकि महावीर मन्दिर के अस्पतालों में मरीजों को देवतुल्य समझकर उनकी सेवा-सुश्रुसा की जाती है। आचार्य किशोर कुणाल ने कहा कि महावीर मन्दिर न्यास द्वारा संचालित अस्पतालों में रियायती दरों पर उच्च गुणवत्ता के इलाज की सुविधा उपलब्ध है।

इसके बावजूद गरीब मरीजों को इलाज में विशेष छूट देने का प्रावधान किया गया है। महावीर मन्दिर न्यास द्वारा अपने अस्पतालों को उपकरणों की खरीद और अन्य विकास के कार्यों में हरसंभव आर्थिक सहयोग किया जाता है। महावीर मन्दिर की ओर से सभी महावीर अस्पतालों में भर्ती मरीजों को तीनों पहर का भोजन निःशुल्क दिया जाता है।

महावीर वात्सल्य अस्पताल के प्रभारी निदेशक डॉ. प्रभात कुमार ने बताया कि महावीर वात्सल्य अस्पताल में सालाना 70 हजार मरीजों का ओपीडी में और 6 हजार मरीजों का इनडोर इलाज किया जाता है। इनमें हृदय मरीजों की संख्या क्रमशः 10 हजार और 2 हजार है। हृदय रोग सर्जन डॉ. कुणाल कृष्णा ने बताया कि बिहार में मेदांता के बाद हृदय के सबसे अधिक ऑपरेशन महावीर वात्सल्य अस्पताल में किए जा रहे हैं। इसके पूर्व आचार्य किशोर कुणाल ने इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के कार्यकारी निदेशक संजीव कुमार चौधरी और मुख्य महाप्रबंधक, मानव संसाधन कमलेश राय को शॉल और पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।

इंडियन ऑयल कारपोरेशन और महावीर वात्सल्य अस्पताल के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर के अवसर पर इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के महाप्रबंधक, मानव संसाधन कमलेश राय, मंडल रिटेल सेल हेड अनिल कुमार सिंह, मुख्य प्रबंधक, कार्मिक-सीएसआर राकेश रौशन, महावीर वात्सल्य अस्पताल के डॉ. बिनय रंजन, डॉ. अभिषेक गोलवारा, डॉ. अभिषेक, डॉ. स्वप्ना झा, महावीर मन्दिर के अधीक्षक के सुधाकरन, महावीर वात्सल्य अस्पताल के कार्यालय अधीक्षक मुरारी प्रसाद सिन्हा समेत बड़ी संख्या में चिकित्सक एवं चिकित्साकर्मी गण मौजूद थे।