फंसा पेंच : जिला से बाहर तबादले के लिए शिक्षक-शिक्षिकाओं को करना होगा इंतजार..आखिर क्या है वजह ?

Edited By:  |
Reported By:
Inthan ho gaye intzar ki..teacher ko transfer ke lie karna hoga intjar Inthan ho gaye intzar ki..teacher ko transfer ke lie karna hoga intjar

patna:-जिला से बाहर ट्रंसफर कराने के प्रयास मे लगे नियोजित शिक्षकों को अभी और इंतजार करना होगा.क्योंकि शिक्षा विभाग इस तबादले को लेकर अभी वेब पोर्टल ही तैयार कर रही है.इस पोर्टल के तैयार होने के बाद ही दूसरे जिला में नियोजित शिक्षकों का ट्रांसफर की प्रकिया शुरू हो पाएगी.अपनी नियोजन इकाई यानी पंचायत,प्रखंड और जिला के अंदर शिक्षकों का ट्रांसफर इस महीने हो जाएगा और इसके लिए शिक्षा विभाग ने सभी जिला के शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखकर आदेश जारी किए हैं.

बताते चलें कि एक जिला से दूसरे जिला में ट्रांसफर कराने के लिए सबसे ज्यादा प्रयास हजारों महिला शिक्षिकायें कर रहीं हैं..क्योंकि इनमें से अधिकांश शिक्षिकायें ऐसी हैं जिन्हौने शादी से पहले अपने माता-पिता के घर के आस-पास के स्कूलों में शिक्षिका के रूप में ज्वाइनिंग ली थी और बाद में उनकी शादी हो गई..अब वे अपने ससुराल के आस-पास के स्कूलों में अपना ट्रांसफर कराना चाहती है ताकि मास्टरी के साथ ही वह अपने घर परिवार का भी बेहतर तरीके से देखभाल कर सके.इसके लिए इन शिक्षिकाओं और शिक्षक संगठनों ने विभाग से कई बार गुहार लगाई है.इसके लिए आन्दोलन भी हुआ है.उसके बाद सरकार ने सैद्धान्तिक सहमति भी दे दी है पर प्रकिया मे इतना विलंब हो रहा है कि इनके तबादले का मामला लगातार खीचता चला जा रहा है.

शिक्षा विभाग के नए आदेश के बाद ऐसा लगता है कि पहले नियोजन इकाई के लेबल पर ट्रांसपर होने के बाद सरकार सातवें चरण की नियोजन प्रकिया पूरा करेगी.और उसके बाद ही जिला से बाहर तबादले की प्रकिया शुरू कर पाएगी.यानी इन शिक्षक-शिक्षिकाओं को अभी और इंतजार करना होगा.


Copy