Bihar : बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में फसल क्षति आकलन के निर्देश, कृषि विभाग के सचिव का बड़ा बयान, कहा : अगली फसल के लिए भी विभाग करेगा मदद

Edited By:  |
Reported By:
 Instructions for crop damage assessment in flood affected areas  Instructions for crop damage assessment in flood affected areas

PATNA :कृषि विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री जी के बाढ़ से प्रभावित जिलों के निरीक्षण के दौरान दिए गए निर्देश के अनुपालन में इस वर्ष खरीफ मौसम में सितंबर में गंगा किनारे वाले जिलों में उत्पन्न बाढ़ की स्थिति के कारण पंचायतवार फसल क्षति का आकलन करने का निर्देश सभी जिला कृषि पदाधिकारी, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं कृषि समन्वयकों को दिया गया है।

पंचायतवार खाद्यान्न फसलों के साथ-साथ बागवानी फसलों यथा मौसमी फल एवं सब्जी की क्षति का आकलन कर अगले 24 घंटे में प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। सचिव, कृषि द्वारा आज मुख्यालय के सभी वरीय पदाधिकारियों, प्रमंडलीय संयुक्त निदेशक (शष्य) और जिला कृषि पदाधिकारियों के साथ नदियों में अत्यधिक पानी बढ़ने से फसल नुकसान की समीक्षा की गई।

उन्होंने जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया कि किसानों के खेतों में जाकर फसल क्षति का आकलन करें तथा किसानों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि किसानों का ने केवल खड़ी फसल के नुकसान के लिए सहायता प्रदान की जाएगी बल्कि अगली फसल लगाने के लिए भी विभाग मदद करेगा।

उन्होंने कहा कि बाढ़ की स्थिति को देखते हुए विभागीय स्तर पर किसी भी आकस्मिक परिस्थिति से निपटने हेतु कृषि भवन, मीठापुर में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है। यह नियंत्रण कक्ष 07 दिन 24 घंटे कार्यरत रहेगा, जिस पर फसल क्षति संबंधित सूचना प्राप्त की जाएगी। इसके लिए कृषि निदेशक नितिन कुमार सिंह को वरीय नोडल पदाधिकारी और सुशील कुमार, संयुक्त निदेशक (सांख्यिकी), प्रभारी पदाधिकारी नियुक्त किए गए हैं तथा इनकी देख-रेख में कार्य किया जाएगा।

सचिव, कृषि ने कहा कि राज्य में नदियों में जलस्तर बढ़ने से प्रभावित जिलों के कृषि विभाग के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों की छुट्टी अगले आदेश तक रद्द की गयी है तथा इन्हें क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर किसानों को मदद पहुंचाने का निर्देश दिया गया है।