सेना की नई कॉम्बेट यूनिफॉर्म : सेना प्रमुख नरवणे ने पहनी नयी लडाकू वर्दी...

Edited By:  |
Reported By:
INDIAN ARMY INDIAN ARMY

पटना। भारतीय सेना की नयी वर्दी कॉम्बेट यूनिफॉर्म (लड़ाकूवर्दी) इन समय चर्चा में है। इस नये यूनिफॉर्म को 15 जनवरी को लांच किया गया था। भारतीय सेना के प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे ने भी यह वर्दी पहन ली है। अभी ह पूर्वी कमान क्षेत्र के दौरे के दौरान उन्होंने इस नयी लडाकू वर्दी पहनी। इस दौरान उन्होंने परिचालन की तैयारियों की समीक्षा की।

इस नये यूनिफॉर्म को 12 लाख सैनिकों के बीच चरणबद्ध तरीके से उपलब्ध कराया जाएगा। नईकॉम्बेट यूनिफॉर्म को डिजिटल डिसरप्टिव पैटर्न को कंप्यूटर की सहायता से तैयार किया गया है। यह आरामदायक और मौसम के अनुकूल है। और एक डिजिटल डिसरप्टिव पैटर्न को पेश करती है।इसे सैनिकों के काम करने की कई तरह की स्थितियों को ध्यान में रखकर बनाया गया है जैसे रेगिस्तान,पहाड़ी इलाक़े,जंगल और मैदानी इलाक़े.

वर्दी के कपड़े में किया गया बदलाव भी अहम है. नया कपड़ा वर्दी को हल्का,मज़बूत,सहज और सैनिकों की पोस्टिंग के अनुसार विभिन्न इलाक़ों के लिए उपयुक्त होगा.


Copy