IND v/s SA पहला वन-डे : भारत को जीत के लिए 297 रनों का टारगेट...बवूमा और डुसेन ने मारा शतक..

Edited By:  |
Reported By:
IND V/S SA IND V/S SA

पटना। पार्ल के बोलेंड पार्क ग्राउंड पर भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वन डे सीरीज के पहले मैच में अफ्रीकी टीम ने 4 विकेट खोकर 296 रनों का बडा स्कोर खडा कर लिया है। अब भारत को जीतने के लिए 297 रन बनाने होंगे। अफ3ईकी टीम की ओर से कप्तानतेम्बा बवूमा और रासी वेन डेर डुसेन ने शानदार शतक ठोक दिया।

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने डिकॉक और मलान की ओपनिंग जोडी को सस्ते में निबटा दिया। एक समय 68 रन पर 3 विकेट गिर गए थे तो लगा कि भारतीय बॉलर्स दबाव बना लेंगे। लेकिन इसके बाद कप्तान तेम्बा बवूमा और रासी वेन डेर डुसेन ने 204 रनों की साझेदारी कर विकेट गिरने ही नहीं दिया। बवूमा ने 110 रन और डुसेन ने 129 रन बनाए। भारतीय गेंदबाजों में बुमराह ने 2 विकेट लिये जबकि अश्विन ने एक विकेट लिया।

अब सारा दारोमदार भारतीय बैटिंग पर है। के एल राहुल, शिखर धवन, विराट कोहली, ऋषभ पंत और श्रेयर अय्यर, वेकटेश अय्यर को क्रीज पर टिककर खेलना होगा, तभी इस मुश्किल लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।

देखें अफीकी पारी को...


Copy