IND v/s SA केपटाउन टेस्ट तीसरा दिन : रनों के लिए संघर्ष कर रही टीम इंडिया...लंच तक स्कोर 130/4…विराट की धीमी बल्लेबाजी

Edited By:  |
Reported By:
IND V/S SA IND V/S SA

पटना। भारत र दक्षिण अफ्रीका के बीच केपटाउन में चल रहे तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत ने 4 विकेट खोकर 130 रन बना लिये हैं। इस तरह भारत को अबतक 143 रनों की लीड मिल गयी है। पहली पारी के धार पर 13 रनों की लीड लेने के बाद भी भारत बल्ले से संघर्ष कर रही है। ओपनिंग जोडी पहले ही 24 रनों पर वापस जा चुकी थी। इस सीरीज में अब तक नाकाम रहे चेतेश्वर पुजारा और अजिक्य रहाणे ने एक बार फिर निराश कर दिया। पुजारा ने 9 रन और रहाणे ने सिर्फ एक रन बनाया।

4 विकेट खोकर के बाद ऋषभ पंत और विराट कोहली ने मोर्चा संभाला है। ऋषभ पंत तेजी से खेलकर हाफ सेंचुरी बना चुके हैं। वहीं विराट कोहली रन बनाकर दूसरे छोर पर जमे हुए हैं।


Copy