Bihar News : एनडीए सरकार आएगी तो विकास होगा,महागठबंधन का तांडव नहीं चलेगा- जमा ख़ान
कैमूर-कैमूर जिले के मोहनिया में चल रही चारों विधानसभा के मतगणना के बीच लगातार चल रहे बढ़त के बीच दोपहर2:00बजे चैनपुर से जदयू प्रत्याशी सह मंत्री जमा ख़ान पहुंचे जहां जीत का दावा किया।
मंत्री जमा ख़ान ने कहा कि जो एनडीए ने काम किया है जो विकास सौहार्द भाईचारा वही जनता को पसंद है इसीलिए जनता पर भरोसा कर रही है,विकास के नाम पर लोगों ने जाति,वर्ग,धर्म से ऊपर उठकर विश्वास किया है एनडीए ने बिहार के अंदर विकास की लंबी लकीरें खींची है,हमारे कैमूर और चैनपुर में भी खींची है।जनता समझ चुकी है कि जो लोग कह रहे थे उनके दामन में खुद दाग है,निश्चित दौर पर हमारे नेता पर लोगों ने विश्वास किया है विकास देखकर। महागठबंधन का कोई मतलब ही नहीं थे यहां विकास हो रहा था जहां विकास की धाराएं बह रही हो,जनता समझ चुकी है कि यह लोग तांडव करना चाहता है,निश्चित तौर पर एनडीए सरकार आएगी तो विकास होगा तांडव नहीं चलेगी।





