सेनेटरी पैड मामले में माफीनामा : IAS हरजोत कौर बोली— मेरा उद्देश्य किसी को आहत करना नहीं था

Edited By:  |
ias harjaut kaur ka maafinama ias harjaut kaur ka maafinama

PATNA- सेनेटरी पैड को लेकर विवादित बयान देने वाली आईएएस हरजोत कौर ने माफी मांगते हुए कहा है कि अगर मेरे इस बयान से किसी की भावना आहत होती है तो मैं क्षमा प्रार्थी हूं। विभाग को उन्होंने एक पत्र लिखा है जिसमें कहा गया है कि मेरा उद्देशय किसी की भावना को आहत करना नहीं था।

बताते चलें कि बिहार महिला एवं बाल विकास निगम की प्रमुख हरजीत कौर ‘सशक्त बेटी, समृद्ध बिहार: टुवर्ड्स एन्हान्सिंग द वैल्यू ऑफ गर्ल चाइल्ड’ विषय पर आयोजित वर्कशॉप शामिल हुई थी.इस कार्यक्रमों ने छात्राओं ने कई सवाल पूछे थे जिसका उन्हौने बेबाकी से जवाब दिया था.इस कार्यक्रम में एक स्कूली छात्रा ने उनसे पूछा कि ‘हर कुछ के लिए तो सरकार देती ही है, जैसे कि पोशाक, छात्रवृति… तो क्या सरकार हमें 20-30 रुपये का व्हिस्पर (सैनिटरी पैड) नहीं दे सकती हैं?’ छात्रा के इस सवाल पर वहां मौजूद छात्रायें ताली बजाने लगती हैं.ये सवाल हरजीत कौर को शायद ठीक नही लगा और उन्हौने कहा कि ‘अच्छा ये जो तालियां भी बजा रहे हैं. इस मांग का कोई अंत है. 20-30 रुपये का व्हिस्पर भी दे सकते हैं. कल को जींस-पैंट भी दे सकते हैं. परसों सुंदर जूते क्यों नहीं दे सकते हैं. और अंत में जब परिवार नियोजन की बात आएगी तो निरोध भी मुफ्त में भी देना पड़ेगा. सब कुछ मुफ्त में लेने की आदत क्यों है?’

इस पर छात्रा ने कहा कि मैम, लेकिन जो सरकार के हित में है, जो सरकार को देना चाहिए…’ हालांकि लड़की इस दलील को बीच में ही काटते हुए महिला अधिकारी कहती हैं कि ‘सरकार से कुछ भी लेने की ज़रूरत क्यों है? यह सोचने का तरीका गलत है.’इस पर छात्रा कहती है कि देश में सरकार तो लोगों के वोटों से ही बनती है. इस पर हरजीत कौर ने इस सोच को ‘मूर्खता’ करार दिया. उन्होंने कहा, ‘यह मूर्खता की पराकाष्ठा है. फिर वोट मत करो/ जाओ पाकिस्तान… क्या आप पैसे और सेवाओं के लिए वोट करते हैं?’ इस पर लड़की तुरंत बोलती हैं, ‘मैं पाकिस्तान क्यों जाऊं? मैं हिन्दुस्तानी हूं.’


Copy