हूल दिवस : देवघर में हूल दिवस पर झामुमो और कांग्रेस जनों ने सिदो-कान्हो की तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित कर किया उन्हें नमन

Edited By:  |
Reported By:
hul diwas hul diwas

देवघर : झारखंड में आज हूल दिवस मनाया जा रहा है. अंग्रेजों के दमनकारी नीतियों के खिलाफ 1855 में विगुल फूंकने वाले संताल आदिवासी सिदो कान्हों की याद में आज हूल दिवस मनाया जा रहा है. इसी को लेकर आज देवघर में भी विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा इनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया गया. जहां एक ओर कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष, पूर्व जिलाध्यक्ष और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता की मौजूदगी में हूल दिवस मनाया गया और सिदो कान्हो,चांद, भैरव द्वारा अंग्रेजों के खिलाफ हुई लड़ाई एवं उनके बलिदान को याद कर उनके पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया गया.


वहीं दूसरी ओर नगर स्टेडियम में झामुमो ने भी हूल दिवस पर शहीदों के फोटो पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. झामुमो जिलाध्यक्ष, केंद्रीय समिति सदस्य, महानगर अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और महिलाएं शामिल हुई. सभी ने सिदो कान्हो के सपना का झारखंड बनाने का संकल्प लिया.