कोसी बराज के पुनर्निर्माण की जगी आस : JDU के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष का बयान, कहा : स्ट्रक्चरिंग और मेट्रो फिटिंग की जरूरत, बन सकता है नया बराज

Edited By:  |
Reported By:
 Hope raised for reconstruction of Kosi Barrage  Hope raised for reconstruction of Kosi Barrage

SUPAUL :सुपौल के भीमनगर के पास नेपाल सरकार की सहमति से भारत सरकार द्वारा वर्ष 1956 में बनाए गए कोसी बराज के पुनर्निर्माण की उम्मीद एक बार फिर जगने लगी है। उम्मीद जतायी जा रही है कि जल्द ही भारत सरकार पुनः कोसी बराज का पुनर्निर्माण करवाएगी। इसके लिए सरकारी तंत्र से भी आवाज उठने लगे हैं।

कोसी बराज के पुनर्निर्माण की जगी आस

दरअसल, कोसी बराज को बने लगभग 67 साल हो गए है। जर्जर अवस्था में समय-समय पर केवल यहां नाम मात्र के लिए मेंटेनेंस का काम होता रहा है। कोसी बराज को पुनः स्ट्रक्चरिंग और मेट्रो फिटिंग की जरूरत है। नया सेटअप और नया बराज भी बनाया जा सकता है। यह बात जेडीयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने कही है।

संजय झा का बड़ा बयान

दरअसल, अररिया से लौटने के दौरान संजय झा सुपौल के छातापुर के पैनोरमा हॉस्पिटल परिसर में रुके थे, जहां पैनोरमा के निदेशक संजीव मिश्रा ने उनका भव्य स्वागत किया। मौके पर पूर्व IRS अधिकारी बैद्यनाथ मेहता भी मौजूद थे। इस दौरान संजय झा ने कहा कि हमलोग बात कर रहे हैं। कोसी हाईडैम की भी दिल्ली में चर्चा की गई है, जो नेपाल साइड में बनना है। उस पार्ट पर भी काम चल रहा है।