होली में हुड़दंगियों पर रहेगी विशेष नजर : DC ने जिलेवासियों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने की अपील की

Edited By:  |
Reported By:
holi me hurdangiyo per rahegi vishesh najar holi me hurdangiyo per rahegi vishesh najar

चाईबासा : खबर है चाईबासा की जहां होली और शब ए बारात को लेकर पश्चिमी सिंहभूम केDCऔरSP ने प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में पर्व के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी ना होइसके लिए जिला प्रशासन और पुलिस की ओर से कड़ी निगरानी रखने पर चर्चा की गयी.

कोरोना काल के बाद होली के त्योहार को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस की ओर से कड़ी निगरानी रखी जाएगी। डीसी ने कहा कि वाहन जांच अभियान लगातार चलाया जाएगा. जो लोग नशे में गाड़ी चलाते हुए पकड़े जाएंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

स्वास्थ्य,बिजली सहित सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को ड्यूटी पर तैनात रहने को कहा गया है ताकि किसी भी तरह की समस्या उत्पन्न ना हो पाए। डीसी ने बताया कि जरूरत के मुताबिक मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। उपायुक्त ने जिलावासियों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने की अपील की है.

बैठक में एसपी अजय लिंडा ने कहा कि असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. पर्व के समय उपद्रवियों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी.


Copy