HAPPY BIRTHDAY : चाय और चूरन बेचकर जीवन की शुरूआत करने वाले मशहूर अभिनेता अन्नू कपूर का आज है जन्म दिन

Edited By:  |
HAPPY BIRTHDAT ANNU KAPOOR HAPPY BIRTHDAT ANNU KAPOOR

DESK:-बॉलीवुड अभिनेता और टीवी प्रस्तोता अन्नू कपूर का आज हैप्पी बर्थडे हैं.उनका जन्म 20 जनवरी 1956 को भोपाल मध्यप्रदेश में हुआ था।अन्नू कपूर की कला की दुनियां में एक विशिष्ट पहचान है.

1979 में अपने करियर की शुरुआत स्टेज आर्टिस्ट से करने वाले अन्नू कपूर ने ने जीवन में कई उतार चढाव देखे.पहली बार सटीज शो एक रुका हुआ फैसला में श्याम बेनेगल ने उनका नोटिस लिया.अन्नू ने फिल्म मंदी हिन्दी फिल्म की शुरूआत की. अपने 30 साल के अभिनय करियर में कई हिंदी फिल्मों, और टीवी सीरियल्स में काम किया। उन्हें हिंदी फिल्म विक्य डोनर में डा. चड्ढा की बेहतरीन भूमिका अदा करने के लिए उन्हें फिल्मफेयर और नेशनल अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका हैं।

अन्नू कपूर घर में आर्थिक तंगी होने के कारण अपनी पढ़ाई नहीं पूरी कर पाए। उनकी मां 40 रुपए की सैलरी पर एक स्कूल में पढ़ाती थीं। घर की आर्थिक तंगी के कारण उन्होंने पैसे कमाने के लिए चाय से लेकर चूरन के नोट तक बेचे। अन्नू आईएएस ऑफिसर बनना चाहते थे लेकिन पढ़ाई पूरी ना हो पाने की वजह से ऐसा नहीं हो पाया पर किस्मत ने उन्हें इतना बड़ा कलाकार बना दिया.


Copy