Bihar News : विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला का भव्य उद्घाटन, डिप्टी सीएम सहित कई मंत्री रहे मौजूद

Edited By:  |
Reported By:
Grand inauguration of the world famous Pitru Paksha Fair Grand inauguration of the world famous Pitru Paksha Fair

GAYA : विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष महासंगम 2024 का भव्य उद्घाटन उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस दौरान तर्पण नामक पुस्तक का विमोचन भी किया गया. इस मौके पर बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार, जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी, लघु जल संसाधन मंत्री संतोष कुमार सुमन, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, औरंगाबाद सांसद अभय कुशवाहा, विधायक विनय कुमार यादव, ज्योति मांझी, अनिल कुमार, एमएलसी कुमुद वर्मा, जिला परिषद अध्यक्ष नैना देवी सहित कई प्रशासनिक अधिकारी और गणमान्य लोग उपस्थित थे.

इस दौरान उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि आज बड़ा ही गौरव का दिन है. एक तरफ अनंत चतुर्दशी है, वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन भी है. वहीं, विश्वकर्मा पूजा भी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भगवान विश्वकर्मा के बेटा बनकर देश के चहुमुंखी विकास में लगे हुए हैं. अवध और काशी की तर्ज पर गया का भी विकास हो रहा है. कॉरिडोर बनाया जा रहा है. पितृपक्ष मेला का आज उद्घाटन हुआ है.

यह मेला आगामी 2 अक्टूबर तक चलेगा, जिसमें देश-विदेश से आने वाले तीर्थयात्री अपने पितरों की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान करेंगे. प्रशासन द्वारा बेहतर व्यवस्था की गई है. स्वयं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पितृपक्ष मेला को लेकर गंभीर हैं. उनकी देन है कि तीर्थ यात्रियों को गंगाजल उपलब्ध कराया जा रहा है. इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है ? मेला में प्रशासन ने अच्छी व्यवस्था की है.