Bihar News : घाटशिला उपचुनाव में महागठबंधन के प्रत्याशी की जीत तय- धीरज प्रसाद साहू,पूर्व राज्यसभा सांसद
लोहरदगा:-झारखंड में घाटशिला उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हैं। इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने महागठबंधन की जीत का दावा किया है। उन्होंने कहा कि जनता का रुझान साफ़ तौर पर महागठबंधन की उम्मीदवार के पक्ष में है और इसके परिणाम चुनाव परिणाम आने पर स्पष्ट दिखाई देंगे। पूर्व सांसद ने विश्वास जताते हुए कहा, “रिजल्ट का इंतजार कीजिए, मुझे पूरा भरोसा है कि महागठबंधन की उम्मीदवार की जीत निश्चित है।”
धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि उपचुनाव विकास, रोजगार और जनता की बुनियादी समस्याओं का समाधान जैसे मुद्दों पर लड़ा गया है। उन्होंने दावा किया कि महागठबंधन की सरकार ने राज्य में विकास की गति बढ़ाने का प्रयास किया है, जिसका सकारात्मक संदेश जनता तक पहुंचा है। उन्होंने कहा कि विपक्ष सिर्फ आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति कर रहा है, जबकि महागठबंधन जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को समझने और समाधान करने की दिशा में कार्य कर रहा है।
साहू ने कहा कि चुनाव के दौरान जनता का व्यापक समर्थन देखने को मिला है, खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में महागठबंधन के प्रति भरोसा और बढ़ा है। उन्होंने कहा कि मतदाताओं ने इस चुनाव में विकास और स्थिरता के लिए वोट किया है, जिसका लाभ महागठबंधन को मिलेगा।पूर्व सांसद ने भरोसा जताया कि जिस तरह से मतदान हुआ और जिस प्रकार जनता ने स्वागत किया,उससे साफ है कि परिणाम महागठबंधन के पक्ष में आएगा। उन्होंने कहा कि उपचुनाव के नतीजे झारखंड की राजनीतिक दिशा को प्रभावित करेंगे और यह जनता के विश्वास का प्रतीक होगा।





