गोवा विधानसभा चुनाव : बीजेपी ने 34 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की...सभी 40 सीटों पर लड रही चुनाव...

Edited By:  |
Reported By:
GOA ELECTION GOA ELECTION

पटना। पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में गोवा में भी चुनाव होने हैं। गोवा विधानसभा में 40 सीटें हैं। बीजेपी इस चुनाव में पहली बार सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड रही है। गुरुवार को बीजेपी ने 34 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है। जिसमें मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और उपमुख्यमंत्री मनोहर अजगांवकर के भी नाम है। प्रमोद सावंत सेंकलम से चुनाव लडेंगे जबकि मनोहर अजगांवकर मारगांव से चुनाव लडेंगे।

गोवा में एक ही चरण में चुमाव होने हैं। वहां 14 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। निर्वाचन आयोग के अनुसार, गोवा में मतगणना 10 मार्च को होगी। अभी 6 और उम्मीदवारों के नाम की घोषणा होनी है। बीजेपी का दावा है कि वह बहुमत लेकर सरकार बनाएगी। बीजेपी का टारगेट है कि गोवा में कम से कम 22 सीटों पर जीत हासिल की जाए।

उम्मीदवारों की सूची


Copy