गर्मी की मार : पानी की कमी से सूख रही है पान की फसल ...परेशान हैं कर्ज लेकर खेती करने वालें किसान

Edited By:  |
Reported By:
garmi ki wajah se pareshan hain paan ki kheti karne wale farmer garmi ki wajah se pareshan hain paan ki kheti karne wale farmer

Begusarai:-बिहार के वैशाली समस्तीपुर,गया नवादा समेत कई जिलों में पानी की खेती बड़े पैमाने पर की जाती है,पर भीषण गर्मी की वजह से इन दिनों बेगूसराय में पान की खेती करने वाले चौरसिया समाज के किसान खासे परेशान हैं..इन किसानों ने बड़ी मेहनत के बाद पान की फसल को उगाया है, लेकिन भीषण गर्मी की वजह से पान की फसल सूख कर बर्बाद हो रही है.दूसरे फसल की तरह पानी की खेती करने वाले किसानों को सरकार की तरफ से किसी तरह का आर्थिक सहयोग भी नहीं किया जाता है.

बेगूसराय के बनवारीपुर.संजात पाकठौल समेत कई गावों में बड़े पैमाने पर पान की खेती की जाती है,यहां की देशी किस्म के पान की अपनी एक अलग महत्व है और इसका डिमांड विशेष होता है.इन गावे कि किसानों ने कशिश न्यूज से बात करते हुए कहा कि इस साल रिकार्ड गर्मी पड़ रही है और इस मौसम में अभी तक बारिश भी नहीं हुई है जिससे उनके पान के बगीचे की जमीन का जलस्तर काफी नीचे चला गया है.वेलोग अलग से पानी दे रहें हैं .इसके बाद भी पान के पेड़ सूखे रहें हैं.

हैरत की बात है कि सरकार ने अभी तक पानी की खेती करने वाले को कृषक का दर्ज नहीं दिया है.इसलिए पानी की खेती के नाम पर न तो किसी तरह की सरकारी सहायता मिलती है और केसीसी या अन्य तरह का लोन..इसलिए वेलोग महाजन से कर्ज लेकर खेती करतें हैं और पान बेचकर उसको चुकता करते हैं.इस बार पान का पौधा खेत में ही सूख रहा है.ऐसे में वे महाजन का कर्जा कैसे चुकता करेेंगे..यही सोच-सोच कर वेलोग परेशान हैं.


Copy