फिर बढी ठंढ : बिहार समेत उत्तर भारत में शीतलहरी से जनजीवन प्रभावित..

Edited By:  |
frost increased again in entire north india including bihar frost increased again in entire north india including bihar

DESK:-बिहार एवं उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में एक बार से शीतलहरी का प्रकोप शुरू हो रहा है.राजधानी पटना समेत बिहार के अधिकांश जिलों में आज सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है.इस घने कोहरे की वजह से ठंढ में भी फिर से बढोतरी हो गई है.

पटना स्थित मौसम विभाग ने रविवार को अलर्ट जारी करते हे सूचना दी थी कि 72 घंटे के लिए न्यूनतम तापमान में 4 से 5 डिग्री की कमी आयेगी ..और कोहरे का असर होगा.इसकी वजह से ठंढ में बढोतरी होगी.

इस ठंढ के वजह से पटना के डीएम ने स्कूल के समय को सुबह 9.30 से दोपहर 2.30 के बीच संचालित करने का निर्देश दिया है वहीं मुजफ्फरपुर एवं सीतामढी समेत की जिलों के डीएम ने 21 जनवरी तक स्कूलों में शिक्षण कार्य बंद रखने का आदेश जारी किया है.वहीं राज्य सरकार के आदेश पर हरेक जिला में रात में अलाव का इंतजाम सरकार के स्तर से किया जा रहा है.


Copy