बिहार पंचायत चुनाव में वोट के नाम पर मारपीट : तीन महिला समेत 6 लोग घायल

Edited By:  |
Fighting in the name of vote in Bihar Panchayat elections  6 people injured including three women Fighting in the name of vote in Bihar Panchayat elections  6 people injured including three women

PATNA : बिहार पंचायत चुनाव में हिंसा का दौर जारी है। 20 अक्टूबर को चौथे चरण की वोटिंग होनी है। कहीं चुनाव के पहले तो कही बाद में हिंसा की खबरें लगातार मिल रही है। बीते दिनों पटना के पालीगंज अऩुमंडल में संपन्न हुए चुनाव और परिणाम के बाद अब हिंसा की घटना सामने आयी है। दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में तीन महिला समेत छह लोग घायल हो गये हैं।

पालीगंज अनुमण्डल के रानीतालाब थानान्तर्गत चांदनी चातर गांव में चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच हुई जमकर मारपीट हुई। घटना में दोनों पक्षों से तीन महिला समेत 6 लोग घायल हो गये। घायल जयलाल यादव ने बताया कि उनके गांव के बिजेन्द्र यादव की पत्नी रिंकू देवी वार्ड सदस्य की प्रत्याशी थी जो निर्वाचित हुई । मतगणना के बाद प्रत्याशी रिंकू देवी के परिजन दूसरे प्रत्याशी को वोट देने की बात कहकर बराबर व्यंग्य करते रहे ।उसी बात को लेकर मारपीट हुई ।

मारपीट में दोनों पक्ष से तीन महिला समेत कुल आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए। एक दूसरे के विरुद्ध रानीतालाब थाना में शिकायत की है। पुलिस ने सभी घायलों का बिक्रम पीएचसी में इलाज के लिएअ भर्ती करवाया है । वही पुलिस इस घटना की जांच में जुटी है ।


Copy