प्रभु श्रीराम काल्पनिक : महर्षि वाल्मीकि भगवान : पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने दुहराया अपना बयान...सरकार से समान स्कूलिंग सिस्टम लागू करने की मांग की

Edited By:  |
EX CM MANJHI NE BHGWAN RAM KO LEKAR FIR DIYA BAYAN EX CM MANJHI NE BHGWAN RAM KO LEKAR FIR DIYA BAYAN

DELHI:-बिहार के पूर्व सीएम अपने बयानों के लिए लगातार सुर्खियों में रहतें हैं।पिछले दिनोें ने भगवान राम को रामायण का काल्पनिक पात्र बताया था..उस बयान को आगे बढाते हुए जीतनराम मांझी ने कहा कि उनके मत के अनुसार भगवान राम काल्पनिक हैं।महर्षि वाल्मीकि ने अपने रामायण महाकाव्य के माध्यम से राम को भगवान का दर्ज दिया है।इसलिए महर्षि वाल्मीकि को वे भगवान मानतें हैं।इस बयान के साथ ही मांझी ने कहा कि उनका यह व्यकितगत मत है और वे राम के प्रति श्रद्धा रखने वाले लोगों की आस्था पर चोट करने के लिए नहीं बोल रहें हैं।

हम पार्टी की सभी इकाई भंग

पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने यह बात दिल्ली में पार्टी हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (से.) के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दिल्ली में आयोजित बैठक के बाद मीडिया के सवाल के जवाब में कही।इस दौरान जीतनराम मांझी ने कहा कि बैठक में पार्टी की सभी इकाई को भंग कर दिया गया है और आनेवाले दिनों में पार्टी का नये सिरे सं गठन किया जायेगा।इस बैठक में निजी क्षेत्र, न्यापालिका, राज्यसभा एवं विधान परिषद में आरक्षण की व्यवस्था लागू करने की मांग की गई है।

समान स्कूलिंग सिस्टम लागू करने पर आरक्षण की जरूरत नहीं

जीतनराम मांझी ने सरकार से समान स्कूलिंग सिस्टम लागू करने की मांग की है ताकि किसी भी समाज को आरक्षण की जरूरत ही न पड़े।मीडिया के सवाल के जवाब मे मांझी ने कहा कि एससी समेत अन्य आरक्षित कोटे का आदमी चाहे कितना भी कार्यकुशल हो और बढिया काम कर रहा हो पर समाज में उसे दोयम दर्जा का मानते हुए हीन भावना से देखा जाता है।अगर देश में समान स्कूलिंग सिस्टम शुरू कर दी जाए तो किसी को भी आरक्षण की जरूरत नहीं रह पायेगी क्योकि राष्ट्रति के बेटा और भंगी का संतान एक ही तरह के स्कूल में एक तरह की पढाई कर सकेगा और अपने काबिलियत के बल पर आगे बढेगा।

फर्जी जाति सर्टिफिकेट बनवाकर ले रहें हैं नौकरी

इसके साथ ही पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने कहा कि सामान्य वर्ग के लोग भी एससी एवं दूसरे वर्ग का फर्जी सर्टिफिकेट बनवाकर आरक्षित कोटे की सीट पर नौकरी कर रहे हैं।इसके लिए उन्हौने केन्द्र सरकार से राष्ट्रीय स्त पर आयोग बनाने की मांग की है जो इस तरह की फर्जीवाड़े की जांच कर सके।

वहीं बिहार की एनडीए सरकार के स्थिरता के सवाल का जवाब देते हुए जीतनराम मांझी ने कहा कि बिहार में नीतीश की सरकार पूरे पांच साल चलेगी।जो जागरूक समाज होता है वहां विभिन्न मुद्दों पर मतभेद होता रहता है ,पर एनडीए के घटक दलों के बीच कई मुद्दो पर मतभेद है.पर मनभेद नहीं है।इसलिए ये नीतीश की सरकार अच्छे से चलेगी।

बिहारी मजदूर की मौत से आहत

कश्मीर में आतंकी घटना में बिहारी मजदूर की मौत के सवाल पर अपने पुराने बयानों को दोहराते हुए मांझी ने कहा कि वहां की घटना से तो उऩके शरीर में आग लग जा रही है।कारगिल युद्ध में बिहार के जवानों ने पाकिस्तान को धूल चटाई थी।इसलिए बिहार को 15 दिन के लिए कमान दे दी जाये तो कश्मीर के आंतकियों को सबक सिखा देगी।

दिल्ली में आय़ोजित हम पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी, प्रधान महासचिव और मंत्री संतोष मांझी, विधायक अनिल कुमार, विधायक प्रफुल्ल मांझी, विधायक ज्योति देवी, बिहार प्रदेश अध्यक्ष बी एल वेशयन्त्री, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष रजनीश कुमार, पश्चिम बंगाल अध्यक्ष शतद्रु रॉय, उत्तर प्रदेश अध्यक्ष शाह नवाब और पंजाब प्रदेश अध्यक्ष सत्येंद्र पाल सिंह बैठक में मौजूद थे।


Copy