RAID : EOU छापेमारी में भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता के ठिकानों से मिली नगदी , आभूषण और जमीन के कागजात

Edited By:  |
Reported By:
 EOU RAID UPDATE.  EOU RAID UPDATE.

patna:-भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता सह रेजिडेंट इंजीनियर फिरोज आलम के 5 ठिकानों पर हुई छापेमारी में कई अवैध संपत्ति का खुलासा हुआ है.फिरोज आलम के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने कल 5 ठिकानों पर छापेमारी की थी.

यह छापेमारी बीती देर रात तक चलती रही.ईओयू सूत्रों की मानें तो फिरोज आलम के खिलाफ दिल्ली के जामिया नगर फ्लैट और भूखण्ड के कागजात मिले हैं.इसके साथ ही आर्थिक अपराध इकाई को कई कागजात,अकाउंट एवं लाखों के जेवरात मिले हैं.जांच टीम ने इनके भाई के पटना स्थित ठिकाने पर भी छापेमारी की थी जिसमें कई अवैध सपंत्ति का खुलासा हुआ है.ईओयू की टीम तत्काल इन संपत्ति को फ्रीज कर आज की जांच में जुटी है.


Copy