आम बजट 1 फरवरी को होगा पेश.. : शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतों ने झारखंड के लिए विशेष पैकेज की मांग की..

Edited By:  |
education minister jagarnath mahto demanded a special package for jharkhand in the genral budget. education minister jagarnath mahto demanded a special package for jharkhand in the genral budget.

Ranchi:-केन्द्रीय वित्त मंत्री 1 फरवरी को आम बजट संसद में पेश करने वाली है..इससे पहले बिहार के साथ ही झारखंड के लिए भी विशेष पैकेज की मांग की जा रही है.

इस कड़ी में झारखंड मुक्ति मोर्चा कोटे के शिक्षा एवं मद्य निषेध विभाग मंत्री जगरनाथ महतो ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को आम बजट पेश करने के लिए अग्रिम बधाई दी है..और इसके साथ ही साथ उन्होंने मांग रखी है कि झारखंड राज्य को विशेष पैकेज प्रदान करें ताकि राज्य का समुचित विकास हो सके.मंत्री ने भाजपा विधायक सीपी सिंह की के बयान पर भी पलटवार करते हुए कहा कि केंद्र सरकार जब पैसे की जरूरत होती है तब नहीं देती है..बल्कि बाद में पैसा देती है.उन्हौने उदाहरण देते हुए समझाया कि हमें तीन टाइम भोजन की जरूरत होती है और अगर एक ही टाइम भोजन दिया जाए तो लोगों का परेशान होना स्वाभाविक है.


Copy