ED ऑफिस में आज दो मामलों में होगी पूछताछ : अवैध खनन मामले में साहेबगंज डीसी रामनिवास यादव और कैश कांड मामले में विधायक इरफान अंसारी से ईडी करेगी पूछताछ

Edited By:  |
Reported By:
ed office mai aaj do maamalo mai hogi puchhatachha ed office mai aaj do maamalo mai hogi puchhatachha

रांची: आज ईडी कार्यालय में अलग अलग मामले मेंसाहिबगंज के डीसी रामनिवास यादव एवं विधायक इरफान अंसारी से पूछताछ होगी.डीसी रामनिवास यादव से अवैध खनन मामले में पूछताछ होगी. वहीं विधायक इरफान अंसारी से कैश कांड मामले में आज पूछताछ की जाएगी.

डीसी रामनिवास यादव से पहले 23 जनवरी को पूछताछ हुई थी.उस समय डीसी अपने ही रिपोर्ट सहित अन्य तथ्यों को भूल गए थे. विस्तृत जानकारी के लिए उन्होंने ईडी से समय की मांग की थी. ईडी के अधिकारियों ने उन्हें पुनः 6 फरवरी को बुलाया था.

ईडी ने पिछले दिनों कैश कांड मामले में गिरफ्तार तीनों विधायकों को पूछताछ के लिए बुलाया था. तीनों विधायकों ने 15-15 दिन का समय मांगा था. विधायकों को पहले 13,16 और 17 जनवरी को हाजिर होने के लिए ईडी द्वारा समन भेजा गया था.


इन विधायकों द्वारा समय की मांग किए जाने पर ईडी द्वारा उन्हें 6,7 और 8 फरवरी को हाजिर होने के लिए समन भेजा.

6 फरवरी को विधायक इरफान अंसारी 7 फरवरी को राजेश कछप 8 फरवरी को नमन विक्सल कोंगाड़ी को ईडी कार्यालय हाजिर होना है.


Copy