DSP साहब की नौकरी पर खतरा !.. : BPSC पेपर लीक मामले में गिरफ्तार DSP रंजीत रजक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू..

Edited By:  |
Reported By:
DSP RANJEET KI BADI MUSKILE. DSP RANJEET KI BADI MUSKILE.

patna:-बिहार लोक सेवा आयोग पेपर लीक मामले में निलंबित चल रहे डीएसपी रंजीत कुमार की मुश्किलें बढ़ गई हैं. 10 साल पुराने परीक्षा में धांधली से जुड़े मामले में भी उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दिया है.ऐसे में अब उनके नौकरी पर भी खतरा मंडराने लगा है.

यह मामला 2012 का है जब रंजीत कुमार भागलपुर के नाथ नगर स्थित सिपाही प्रशिक्षण विद्यालय में ट्रेनिंग डीएसपी के पद पर थे. इस दौरान उनके पटना में के किराए के फ्लैट से छापेमारी के दौरान जूनियर इंजीनियर और ऑडिटर की परीक्षा के मूल प्रमाण पत्र, एडमिट कार्ड और ओएमआर शीट की कार्बन कॉपी बरामद की गई थी. इस मामले में आर्थिक अपराध इकाई ने 20 अक्टूबर 2012 को उन्हें नामजद बताते हुए प्राथमिकी दर्ज की थी. इसके बाद 21 मई 2015 को न्यायालय में संज्ञान लेते हुए आर्थिक अपराध इकाई ने आरोप पत्र दाखिल किया था. मामले की जांच कर रही आर्थिक अपराध इकाई को इनका चरित्र संदिग्ध पाया गया है.इस रिपोर्ट के आधार पर रंजीत के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू हो गई है.


Copy