डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास : ट्रॉफी जीतने वाले बने पहले भारतीय, पढ़े पूरी खबर

Edited By:  |
diamond leag me neeraj chopda ne racha itihas diamond leag me neeraj chopda ne racha itihas

DESK : गोल्डन बॉय के नाम से मशहूर और ओलिंपिक चैंपियन एथलेटिक्स नीरज चोपड़ा ने एक और ऐतिहासिक सफलता अपने नाम कर ली है। उन्होंने इतिहास रचते हुए डायमंड लीग फाइनल की ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमा लिया है। उन्होंने स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख में 88.44 मीटर के थ्रो के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया है।

डायमंड लीग में देशवासियों की उम्मीदों पर खरा उतारते हुए नीरज ने इस प्रतिष्ठित खिताब को अपने नाम कर लिया है। नीरज ऐसा करने वाले भारत के पहले और एकमात्र एथलीट बन गए। ज्यूरिख में हुए इवेंट में नीरज ने 88.44 मीटर के सबसे अच्छे थ्रो के साथ ये प्रतिष्ठित खिताब जीता। नीरज चोपड़ा यह खिताब जीतने वाले भारत के पहले एथलीट बन गए हैं। इससे पहले उन्होंने साल 2017 और 2018 में भी फाइनल के लिए क्वालिफाई किया था, पर तब वह खिताब जीतने से चुक गए थे। लेकिन इस बार नीरज ने डायमंड ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया है।


Copy