कोयला तस्करों के खिलाफ दबिश : धनबाद खनन विभाग ने अनिल अग्रवाल के खिलाफ की कार्रवाई

Edited By:  |
Reported By:
DHANBAD ME AVAIDH COAL MAFIA KE KHILF KHANNAN VIBHAG NE LIYA ACTION DHANBAD ME AVAIDH COAL MAFIA KE KHILF KHANNAN VIBHAG NE LIYA ACTION

DHANBAD:- चर्चित कोयला तस्करी करने वालों के नामों में शुमार अनिल कुमार अग्रवाल उर्फ अनिल गोयल खनन विभाग के लपेटे में आ ही गये। उनके तेतुलिया कोक प्रा लिमिटेड हार्डकोक भट्टा में विभाग ने दबिश दी और वहां से 1164.241 टन अवैध कोयला जब्त किया। इस कार्रवाई के बाद उनके खिलाफ 379, 413, 414, 420 के तहत निरसा थाना में एफआईआर करते हुए उक्त भट्ठा को सील करने का आदेश दिया गया है।छापामारी का नेतृत्व एसडीओ प्रेम कुमार तिवारी कर रहे थे

जांच के क्रम में पाया कि उक्त भट्ठा का संचालन शैलेश अग्रवाल निदेशक,प्रकाश कुमार अग्रवाल निदेशक और अनिल कुमार अग्रवाल उर्फ अनिल गोयल द्वारा किया जा रहा है। विभाग ने पाया कि कंपनी द्वारा मात्र तीन माह में ही 506.98 टन कोयले का अवैध प्रेषण किया गया जिसकी बिक्री मूल्य 4764617.32 रुपए होता है जिस पर खनन राजस्व के अनुसार 6,67,046.42 राजस्व की क्षति पहुंचायी।कोयला खरीदगी और हार्डकोक की बिक्री में भारी भिन्नता है।

भट्ठा संचालकों द्वारा अप्रैल से नवंबर 2021 तक में बेचेगये हार्डकोक की कुल मात्रा के बाबत क्रय किये गये कोयले की मात्रा में भारी भिन्नता पायी गयी। वित्तीय वर्ष 2021-22 तक सिर्फ 8538.98 टन कोयला का उपयोग / क्रय कर 18712 टन कोक बनाकर बेच दिया गया जो असंभव है। उक्त भट्ठा में खनन पदाधिकारी द्वारा क्रिया कलापों की अनुमति लेकर ही उपयोग किया जाना है लेकिन कंपनी द्वारा कम कोयले की खरीद का अधिक हार्डकोक बनाया जा रहा है इससे सिद्ध होता है कि कंपनी द्वारा कोक बनानेमें अवैध कोयले का प्रयोग किया जाता है। इसके साथ ही कोयले की खरीद – बिक्री की जो मासिक विवरणी दिखायी गयी है।वह मेल नहीं खाया।


Copy